ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में बिजली मंत्री के तेवर कड़े : शराब ठेका खोलने की अनुमति देने वाले अधिकारी को चार्जशीट करने के आदेश
बिजली मंत्री हिसार में लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में कुल 12 शिकायतें रखी गई थी।;
हिसार : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गांव के बीच शराब ठेका खोलने के मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारी को चार्जशीट तथा ठेके को गांव से बाहर करने के आदेश दिए है। ऊर्जा मंत्री वीरवार को लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक ले रहे थे। बैठक में कुल 12 शिकायतें रखी गई थी।
गांव नंगथला के ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री के सामने शिकायत रखते हुए बताया कि गांव के बीच में शराब ठेका है जिसके कारण गांव का माहौल बिगड़ा हुआ है। शराब ठेके के पास मेन चौक तथा लोकल बस स्टैंड भी है।यहां से लड़कियां कॉलेज में जाती हैं। शराब ठेके ने पूरे गांव का माहौल खराब किया हुआ है। शाम के समय औरतों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस पर आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी ने बैठक में ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि नए ठेके उठने से पहले इस ठेके को भी गांव की फिरनी पर स्थापित कर दिया जाएगा।
अधिकारी के इस कथन पर बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग ने पूछा कि नॉर्म के अनुसार गांव के बीच में ठेका होना चाहिए या नहीं। अधिकारी ने कहा कि एक का गांव से बाहर था लेकिन आबादी बढ़ने से यह बीच में आ गया। इस पर विधायक सिहाग ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या एक साल में ही गांव की इतनी आबादी बढ़ गई कि शराब ठेका गांव के बीच में आ गया। बाद में अधिकारी ने माना कि नियमानुसार ठेका गांव से बाहर फिरनी पर होना चाहिए।
इस पर विधायक ने कहा कि तो नियमों के विरुद्ध गांव के बीच ठेका खोलने की परमिशन क्यों दी गई। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से मांग उठाई कि जिस अधिकारी ने ठेका खोलने की परमिशन दी है, उसके खिलाफ एक्शन होना चाहिए। इस पर संज्ञान लेते हुए ऊर्जा मंत्री ने ठेके खोलने की परमिशन देने वाले संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करने और ठेके को गांव से बाहर शिफ्ट करने के आदेश दिए।