हनीप्रीत को डेरे की गद्दी मिलने की चर्चा पर राम रहीम ने लगाया विराम, संगत को भेजे पत्र में लिखी ये बात
सुनारिया जेल से लिखे पत्र में डेरा प्रमुख राम रहीम ने लिखा है कि हम ही गुरु हैं और हम ही रहेंगे, किसी के बहकावे में मत आना।;
हनीप्रीत (Honeypreet) को डेरा सच्चा सौदा की गद्दी सौंपने की सोशल मीडिया पर चल रहीं अफवाहों पर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) ने विराम लगा दिया है।
29 अप्रैल को डेरे के स्थापना दिवस पर राम रहीम ने एक बार फिर सुनारिया जेल से अनुयायियों के लिए पत्र भेजा है। यह पत्र 28 अप्रैल को लिखा गया है। जिसमें डेरा प्रमुख ने लिखा है कि परमपिता परमात्मा जी ने हमें आपका गुरु बनाया था, हम गुरु हैं और हम ही गुरु रहेंगे। किसी के बहकावे में मत आना, वचन सिर्फ गुरु और गुरु के ही होते हैं, बाकी सब की तो सिर्फ बातें होती हैं।