गुरनाम सिंह चढूनी की किसानों से अपील, गणतंत्र दिवस पर किसी नेता अथवा मंत्री का विरोध न करेें
चढूनी का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की कोई भी गतिविधि गलत संदेश देगी। 26 जनवरी को कोई मंत्री या नेता झंडा फहराने आता है तो किसान उसका विरोध नहीं करेंगे। 26 जनवरी हमारा राष्ट्रीय पर्व है।;
Haryana : किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी भी नेता अथवा मंत्री का समारोह में किसी भी तरह से विरोध नहीं करने की अपील की है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की कोई भी गतिविधि गलत संदेश देगी।
26 जनवरी को कोई मंत्री या नेता झंडा फहराने आता है तो किसान उसका विरोध नहीं करेंगे। 26 जनवरी हमारा राष्ट्रीय पर्व है। झंडा फहराने के किसी कार्यक्रम का विरोध नहीं किया जाएगा। गुरनाम सिंह का कहना है कि हमने सभी किसान भाइयों से गणतंत्र दिवस पर सहयोग की अपील की है। उन्होंने अधिकारियों और नेताओं के किसी भी कार्यक्रम में विरोध नहीं करने की अपील की है।