Gurugram : 2 ट्रकों की टक्कर में एक चालक की दर्दनाक मौत

सिलानी गांव के निकट दो ट्रकों के बीच हुई भिडंत में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-12-01 13:53 GMT

Gurugram : सोहना सदर थाना एरिया में सिलानी गांव के निकट दो ट्रकों के बीच हुई भिडंत में एक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को अंजाम देकर दूसरा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

पुलिस को दी शिकायत में यूपी के रामपुर निवासी गुरजीत सिंह ने कहा कि वह मेहनत-मजदूरी करता है। उसका छोटा भाई हरबंश सिंह ट्रक पर ड्राईवर था। वह गत दिवस उत्तराखंड के रुद्रपुर से ट्रक लेकर गुजरात के लिए निकला था। जब वह सोहना के सिलानी गांव पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने हरबंश के ट्रक में टक्कर मार दी। जिसमें हरबंध गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे को अंजाम देकर चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हरबंश को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : सरकारी स्कूल में घुसे दर्जनों हथियारबंद युवकों ने मचाई दहशत

Tags:    

Similar News