Gurugram: अवैध रूप से चल रही दो लैब पर सीएम फ्लाइंग की रेड, लैब से बरामद मशीन व अन्य सामान रजस्टिर व दवाइयों

सीएम फ्लाईंग ने सोहना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही दो लैब का भंडाफोड़ किया है। दोनों ही लैब बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही थी।;

Update: 2023-01-30 15:00 GMT

गुरुग्राम: सीएम फ्लाईंग ने सोहना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चल रही दो लैब का भंडाफोड़ किया है। दोनों ही लैब बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चलाई जा रही थी। टीम ने लैब से बरामद मशीन व अन्य सामान रजस्टिर व दवाइयों को सील कर सोहना पुलिस को आगामी कार्रवाई के लिए शिकायत दी है। सीएम फ्लाईंग को सूचना मिली कि सोहना की अनाज मंडी में बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी तरीके से लैब को चलाया जा रहा है। जिस पर एमओ सोहना के साथ सीएम फ्लाइंग की टीम ने अनाज मंडी स्थित लाईफ लाईन लैब पर रेड की गई। लैब में संचालक रोजका मेव, नूंह निवासी पंकज यादव मिला।

टीम ले जब लैब संबधी दस्तावेज मांगे तो लैब संचालक कोई डिग्री, रजिस्ट्रेशन, बिल, एग्रीमेंट व अन्य कोई कागज पेश न कर सका। टीम ने लैब से मशीन, लैपटॉप व अन्य सामान रजस्टिर व दवाइयों को सील कर कार्रवाई के लिए शहर थाना पुलिस सोहना में शिकायत दी। वहीं सीएम फ्लाइंग ने अनाज मंडी में ही गुलशन लेबोरेटरी पर रेड की। टीम को लैब पर फरीदाबाद के धौज निवासी नयुम सागर मिला। जिसने बताया कि लैब संचालक सोहना निवासी गुलशन सैनी है। यहां से भी टीम को लैब संचालक कोई डिग्री, रजिस्ट्रेशन, बिल, एग्रीमेंट व अन्य कोई कागज पेश न कर सका। जिसके बाद टीम ने लैब से बरामद लैब मशीन व अन्य सामान रजस्टिर व दवाइयों को सील कर दिया और कार्रवाई शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News