Gurugram : पीछा करने पर गौतस्करों ने किया पथराव, चलती गाड़ी से गायों को फेंका

गौतस्करों ने गौरक्षकों पर चलती गाड़ी से ना केवल पथराव किया, बल्कि चलती गाड़ी से चार गायों को भी फेंक दिया। आखिर में गौतस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-09-30 14:10 GMT

Gurugram : गौतस्करों का आतंक एक बार फिर सामने आया। गौरक्षकों को सूचना मिलने के बाद बादशाहपुर से गौतस्करों की टाटा 407 गाड़ी का पीछा करना शुरू किया, लेकिन गौतस्करों ने गौरक्षकों पर चलती गाड़ी से ना केवल पथराव किया, बल्कि चलती गाड़ी से चार गायों को भी फेंक दिया। टाटा 407 गाड़ी के दो टायर पंचर होने के बावजूद गौतस्कर गाड़ी को दो टायरों पर ही दौड़ाते रहे। दोहला मोड़ के निकट अपने आपको घिरा हुआ देखकर गौतस्कर गाड़ी व गाय छोड़कर फरार हो गए। सोहना सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

नारायणी सेना व गौ रक्षा दल के सदस्यों सतेंद्र कुमार, सचिन, देवेन्द्र निवासी गढ़ी वाजिदपुर व पुनित वशिष्ट निवासी पर्वतीय कालोनी एनआईटी फरीदाबाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बादशाहपुर के निकट सोहना रोड से गौतस्कर टाटा 407 में पांच गायों को भरकर सोहना के सिलानी की तरफ ले जा रहे हैं। इस पर गौरक्षकों ने गौतस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। गौतस्करों ने अपनी गाड़ी भोंडसी से मेहंदवाड़ा- गढ़ी वाजिदरपुर वाले लोकल रोड पर मोड़ दी। इस दौरान टाटा 407 के दो टायर पंचर थे, जिनमें से एक टायर पूरी तरह फट गया, लेकिन गौतस्कर लगातार गाड़ी को दौड़ाते रहे।

गौरक्षकों ने बताया कि गौतस्करों ने चार गायों को चलती गाड़ी से फेंक दिया, जो बुरी तरह बांधी गई थी और गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं सोहना के नजदीक गौतस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए। इस 20 किलोमीटर के रास्ते में कहीं भी पुलिस सड़क पर नजर नहीं आई। यदि पुलिस होती तो आरोपियों को पकड़ना आसान हो जाता। हालांकि पांचों गायों को छुड़ा लिया गया। चार गाय गंभीर रूप से घायल होने के कारण ईलाज कराया जा रहा है जबकि एक गाय को गौशाला भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने टेंडी व लीलू निवासी नूंह के सालाहेड़ी गांव समेत तीन-चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - Sonipat : एमटीपी किट बेचते हुए मेडिकल स्टोर संचालक सहित नाबालिग काबू

Tags:    

Similar News