पत्नी ने 650 ग्राम सोने में दी पति की हत्या की सुपारी, प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। इसके लिए उसने हत्यारे को 650 ग्राम सोने की सुपारी दी थी।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। इसके लिए उसने हत्यारे को 650 ग्राम सोने की सुपारी दी थी। जिसकी कीमत 32 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर 22 में स्थित पालम इलाके का है। जिस शख्स की हत्या हुई है वह प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) था।
इस प्रॉपर्टी डीलर की पहचान धर्मेश के रूप में हुई है और उसकी उम्र 42 साल है। पुलिस (Gurugram Police) के मुताबिक धर्मेश की पत्नी की नजर उसकी संपत्ति पर थी, जिसके चलते हत्या को अंजाम दिया गया है। फिलहाल इस मामले की कार्यवाही के दौरान मोहम्मदीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस पूछताछ में धर्मेश की पत्नी ने कबूल किया है कि उसने अपने प्रेमी बबलू खान के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और बाद में अपने प्रेमी बबलू खान से शादी करने का प्लान बनाया था।
धर्मेश की पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया है कि पति की हत्या करने से पहले उसने बबलू खान को 650 ग्राम सोना दिया था। ताकि वह अपने पति को मारकर बबलू खान से शादी कर सके। लेकिन मामला सामने आने के बाद शादी नहीं हो सकी। हालांकि बबलू खान अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है, वह फरार है। पुलिस (Gurugram Police) कार्यवाही में जुटी हुई है और कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, एक बड़ी बात यह सामने आई है कि गिरफ्तार धर्मेश की पत्नी नीतू और मोहम्मदीन दोनों उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं। हैरानी की बात ये है कि नीतू और धर्मेश की शादी को 20 साल हो चुके थे और इन लोगों के 2 बच्चे भी है। एसीपी क्राइम प्रीत पाल सिंह (ACP Crime Preet Pal Singh) ने यह जानकारी दी है।
उनके मुताबिक, नीतू की जान पहचान बबलू खान से उनकी नौकरानी ने कराई थी। पूछताछ में पता चला कि नीतू को पूर्व नौकरानी पर धर्मेश के साथ अफेयर का शक था, इसलिए उसने उस नौकरी को निकाल दिया और कुछ दिनों बाद एक नई नौकरानी को काम पर रखा। इस नौकरानी ने नीतू की जान पहचान बबलू खान से कराई थी। एसीपी प्रीत पाल सिंह ने कहां पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और जल्द ही आरोपी बबलू खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।