Gurugram : ढाबा संचालक को चाचा कहना पड़ा भारी, युवक की डंडों से कर डाली पिटाई

  • पटौदी थाना पुलिस ने किया शिकायत के आधार पर केस दर्ज
  • पुलिस मामले में गंभीरता से कर रही जांच पड़ताल
;

Update: 2023-11-10 11:20 GMT

Gurugram :  पटौदी थाना एरिया में ढाबा संचालक को चाचा कहने पर ढाबा संचालक ने एक युवक की पिटाई कर डाली। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

जाटौली के जोगिंद्र ने बताया कि वह बीती रात अपने दोस्त प्रदीप के साथ बाइक पर होलीमंडी कुलाना रोड पर कशिश होटल में खाना खाने गया था। उसने पुलिस को बताया कि ढाबा संचालक ऋषि उसका चाचा लगता है। ढाबे पर पहुंचने के बाद वेटर ने खाना लगा दिया। इसी दौरान ऋषि उसके पास आया तो जोगिंद्र ने उसे चाचा कहकर खाना साथ में बैठकर खाने के लिए कह दिया। आरोप है कि इस बात पर ऋषि भड़क गया और कहा कि वह उसका चाचा नहीं बाप लगता है। इसके बाद ऋषि अंदर कमरे से डंडा निकाल लाया और उसकी पिटाई कर दी। इसकी सूचना जोगिंद्र के दोस्त प्रदीप ने उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे जोगिंद्र के पिता सुशील कुमार भाई संदीप कुमार ने प्रदीप के साथ मिलकर उसे पटौदी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत देखते हुए गुरुग्राम के सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे रेवाड़ी के निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Hisar : फिटर टीचर की मौत पर परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Tags:    

Similar News