Gurugram : आभूषण बनाने के नाम पर स्वर्णकार लाखों रुपए लेकर फरार

शहर थाना एरिया में जेवरात बनाने के नाम पर स्वर्णकार सात लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।;

Update: 2023-12-09 15:14 GMT

Gurugram :  शहर थाना एरिया में जेवरात बनाने के नाम पर स्वर्णकार सात लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

गुरुग्राम में मोजीवाला कुआ का रहने वाले सरूप सेनापति ने बताया कि वह पिछले 26 व 27 साल से गुरुग्राम में रह रहा है और न्यू रेलवे रोड फायर स्टेशन के सामने प्रतिमा ज्वैलर्स के नाम से सोने व चांदी के आभूषण बनाने का कार्य करता है। वह पिछले कई साल से भीमनगर में रहने वाले विधुत सरकार व उसकी पत्नी के फोन पर आर्डर देकर आभूषण बनवाता आ रहा है। जो जैकमपुरा में जेवरात बनाते थे। उसने बीती एक सितम्बर को उन्हें सात लाख रुपए के आभूषण बनाने का आर्डर दिया था। जिसकी एवज में उसने विधुत सरकार को दो लाख रुपए नकद व पांच लाख रुपए के दो चेक दिए थे। विधुत सरकार ने आभूषण बनाकर देने की तिथि 28 सितम्बर मुकर्रर की थी। लेकिन उसने समयानुसार जेवरात नहीं पहुंचाए। जिस पर जैकमपुरा जाकर मालूम किया तो विधुत सरकार वहां नहीं मिला। इसके बाद उसके भीमनगर वाले घर पर जाकर तलाश किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। उसने अपना फोन भी बंद किया हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें - Home Minister Anil Vij बोले : कांग्रेसी के घर से 300 करोड़ नकदी मिलना, इन लोगों की सच्चाई आ रही सामने

Tags:    

Similar News