Gurugram : गाड़ी भगाने के चक्कर में मासूम को कुचला, बच्ची की मौत, पिता गंभीर

  • स्कूटी को टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में दिया हादसे को अंजाम
  • गाड़ी को छोड़कर आरोपी मौके से हुआ फरार
;

Update: 2023-07-13 13:29 GMT

Gurugram : पालम विहार थाना एरिया में बुधवार की सुबह स्कूटी को टक्कर मारकर भागने के प्रयास में तेज रफ्तार कार ने बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौत (Death) हो गई, जबकि उसके भाई व पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पिता की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं अंजाम देकर आरोपी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। 

दरअसल, दिल्ली के रहने वाले गुरमीत सिंह सेक्टर-22 के गुरुद्वारे में रागी जत्थे के प्रमुख हैं। वह अपनी सात साल की बेटी सेहजप्रीत कौर और 10 साल के बेटे अर्शदीप सिंह को अपनी स्कूटी से रोटरी पब्लिक स्कूल लेकर जा रहे थे। जब वह स्कूल के नजदीक पहुंचे तो एक गलत दिशा में आई सिलेरियो गाड़ी ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुरमीत सिंह अपने बच्चों सहित सड़क पर गिर गया। घटना के बाद आरोपी कार चालक ने गाड़ी को तेजी से बैक करके भागने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी बच्ची सेहजप्रीत के सिर पर चढ़ गई। जिसके कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर जब भीड़ एकत्र हुई तो आरोपी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया।

लोगों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला कार चालक शराब के नशे में था। गलत दिशा में आ रही एक कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। घटना में घायल हुए दो बच्चों व उनके पिता को अस्पताल पहुंचाने की बजाय जब गाड़ी चालक मौके से भागने लगा तो उसने घायल बच्ची के सिर पर गाड़ी चढ़ा दी। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल पिता व बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, वारदात के बाद आरोपी मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : विधायक को थप्पड़ मारने पर भड़के जजपा प्रदेशाध्यक्ष, जनता के नुमाइंदे व 70 साल के बुजुर्ग के साथ ऐसा व्यवहार अशोभनीय

Tags:    

Similar News