Gurugram : घर से 36 लाख लेकर नौकर फरार, तलाश में जुटी पुलिस
घर से नौकर 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। वारदात के दौरान मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ काम के सिलसिले से बाहर थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।;
Gurugram : सेक्टर-53 एरिया स्थित एक घर से नौकर 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। वारदात (Incident) के दौरान मकान मालिक अपनी पत्नी के साथ काम के सिलसिले से बाहर थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
सेक्टर-54 गोल्फ कोर्स रोड स्थित सोसाइटी में रहने वाले विशेष साहनी ने बताया कि कार्तिक रेड्डी को अपने यहां परमानेंट नौकर के तौर पर हायर किया था। वह अपनी पत्नी के साथ काम के सिलसिले में शहर से बाहर गया था। उनका नौकर 22 अप्रैल से घर पर ही था। वह 26 अप्रैल की सांय घर से चला गया। दूसरे दिन सुबह नौकरानी सुषमा ने उन्हें बताया कि कार्तिक काम पर नहीं आया है और उसका फोन भी बंद है। जिसके बाद 29 अप्रैल की सुबह वह वापस आया और घर की जांच की तो पता चला कि कार्तिक घर से लगभग 36 लाख रुपए नकद चुराकर अपने दोस्त दिल्ली महिपालपुर वासी मुकुंद कुमार सिंह के साथ भाग गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें - Karnal : शरारती युवकों ने देर रात तोड़े गाड़ियों के शीशे, सीसीटीवी में कैद हुई घटना