Gurugram : ग्रिंडर ऐप से दोस्ती कर आईफोन व लैपटाप चुराया, ऑनलाइन की 61 हजार की शॉपिंग
ग्रिंडर ऐप से दोस्ती कर युवक को हजारों का चूना लगाया गया। उसके समलैंगिक दोस्त शहर में जाम लगने का बहाना बनाकर उसके घर रुक गया और उसका मोबाइल व लैपटाप चोरी कर लिया। साथ ही 61 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग भी की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;
Gurugram : सेक्टर-37 थाना एरिया में ऑनलाइन समलैंगिक ऐप (ग्रिंडर ऐप) से दोस्ती करना युवक को भारी पड़ गया। ग्रिंडर ऐप से दोस्ती कर युवक को हजारों का चूना लगाया गया। उसके समलैंगिक दोस्त शहर में जाम लगने का बहाना बनाकर उसके घर रुक गया और उसका मोबाइल व लैपटाप चोरी कर लिया। यही नहीं, आरोपी ने उसके मोबाइल से करीब 61 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग करके उसे कर्जदार भी बना दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह सेक्टर-37 थाना एरिया में रहता है। उसकी दोस्ती ग्रिंडर ऐप के जरिए आशु कुमार नामक व्यक्ति से हुई थी। 28 जुलाई को आशु उससे मिलने के लिए गुरुग्राम आया। जब शाम को वापस जाने लगा तो आशु ने बहाना बनाया कि शहर में जाम लगा हुआ है। ऐसे में आज रात को वह उसी के घर रुकेगा। आरोप है कि सुबह जब वह सो कर उठा तो आशु गायब था। इसके बाद उसने अपने घर पर जांच की तो पाया कि उसके कमरे से उसका आईफोन और लैपटॉप भी गायब है। उसने आशु को संपर्क किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला। जब उसने नई सिम जारी कराने के बाद जांच की तो पाया कि 4 से 7 अगस्त के बीच उसके अमेजन सहित अन्य मोबाइल एप के जरिए करीब 61 हजार रुपए की शॉपिंग की गई। इसमें खरीददारी किए जाने के बाद में भुगतान का ऑप्शन चालू था। इसके जरिए ही आशु ने उसे करीब 61 हजार रुपए का कर्जदार बना दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Hisar : बाइकर्स ने बस चालक पर किया तेजधार हथियारों से हमला