Gurugram : पत्नी व साले की प्रताड़ना से परेशान युवक ने गले लगाई मौत
सिविल लाइन थाना एरिया में पत्नी और साले की प्रताड़ना से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस को मौके पर सुसाईड नोट मिला, जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी व साले को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।;
Gurugram : सिविल लाइन थाना एरिया में पत्नी और साले की प्रताड़ना से परेशान व्यक्ति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस को मौके पर सुसाईड नोट मिला, जिसमें मृतक ने अपनी पत्नी व साले को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के पिता की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सेक्टर-15 पार्ट 2 के महावीर राठी ने बताया कि उनके बेटे ज्ञान देव की शादी साल 2001 में दिल्ली की रहने वाली पूनम से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों में अनबन होने लगी। पूनम द्वारा दबाव देने के बाद ज्ञानदेव ने अपनी सारी प्रॉपर्टी पूनम के नाम कर दी। इसके बाद भी उसकी प्रताड़ना नहीं रुकी। पूनम ने अपने भाई कुलदीप के साथ मिलकर उसे मानसिक व सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया हुआ था। 5 सितंबर की रात को ज्ञान देव के बेटे ने फोन कर उन्हें बताया कि उसके पिता ज्ञान देव ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे, तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और तलाशी के दौरान ज्ञान देव की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस सुसाइड नोट में लिखा था कि वह अपनी पत्नी पूनम और उसके भाई कुलदीप की प्रताड़ना से तंग आकर यह कदम उठा रहा हैं। रुपए व संपत्ति देने के बावजूद उसकी प्रताड़ना कम नहीं हुई जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर व शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें- Hisar : कार से टकराई बुलेट बाइक, बीएससी के छात्र की मौत