Gurugram : चलती कार से युवकों ने फोड़े पटाखे, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

डीएलएफ एरिया में चलती कार पर पटाखे फोड़ने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह कार काफिले के साथ चल रही है। जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उस पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती भी लगाई गई है। डीएलएफ पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है।;

Update: 2023-10-19 14:02 GMT

Gurugram : डीएलएफ एरिया में चलती कार पर पटाखे फोड़ने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह कार काफिले के साथ चल रही है। जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उस पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती भी लगाई गई है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है। डीएलएफ पुलिस मामले में जांच करने की बात कह रही है।

दरअसल, गुरुग्राम के डीएलएफ क्षेत्र में चलती कार के ऊपर रखकर पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें सामने आया कि यह कार काफिले के साथ चल रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कार के ऊपर रखे पटाखे लगातार फूट रहे हैं। कार का दरवाजा खोलकर लटका युवक पटाखे जला रहा है। पीछे चल रही दूसरी कार में बैठे कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, यह वीडियो गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड का बताया जा रहा है। हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस गाड़ी से पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगाई गई। आगे से भी वीडियो बनाया गया, लेकिन नंबर पता न चले, इसलिए नंबर प्लेट को आधा ढ़क दिया गया। गाड़ी पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती भी लगाई गई है। हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी इस वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है। डीएलएफ पुलिस फिलहाल जांच की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें - Jind : विवाहिता आत्महत्या मामले में मायका पक्ष ने किया दिल्ली-पटियाला नेशनल हाइवे जाम

Tags:    

Similar News