बड़े ड्रग्स माफिया की गर्दन तक पहुंचे पुलिस के हाथ, भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और गोलियों के साथ काबू

आरोपी की पहचान कोसली की सैनिक कॉलोनी निवासी सुरेश पुत्र रतिराम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।;

Update: 2022-04-20 06:01 GMT

नरेन्द्र वत्स. रेवाड़ी

मंगलवार की रात पुलिस ने नशीली दवाओं का काला कारोबार करने के मामले में एक ड्रग्स स्मगलर को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, कैप्सूल और गोलियां बरामद की हैं। आरोपी की पहचान कोसली की सैनिक कॉलोनी निवासी सुरेश पुत्र रतिराम के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार रात को नाकेबंदी के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोसली से नाहड़ की ओर बैग में नशीली दवाएं लेकर जा रहा है। एसएचओ सुमेर सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम को नाहड़ रोड पर फ्लाईओवर के पास तैनात कर दिया। कुछ समय बाद एक व्यक्ति कंधे पर बैग लटकाए कोसली से नाहड़ की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे पकड़कर बैग की तलाशी ली, तो भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, गालियां, कैप्सूल और सिरप बरामद हुई। पुलिस ने ड्यूअी मजिस्ट्रेट के रूप में सिंचाई विभाग के एसडीओ नंदकिशोर को मौके पर बुलाया।

भारी मात्रा में मिले इंजेक्शन और दवाएं

बैग की तलाश लेने के दौरान पुलिस को 2650 इंजेक्शन बूप्रीनोफाइन, 550 इंजेक्शन ट्रानाडोल हाइड्रोक्लोराइड, 3120 कैप्सूल क्लिकीक्लोमाइन एचसीएल ट्रामाडोल एचसीएल, 23 सिरप कोडिनो फास्फेट, 1920 कैप्सूल प्रोक्सीवेल स्पास, 3000 गोलियां ट्रामाडोल एचसीएल, 450 गोलियां ट्रामाडोलसेटानोफिन, 1800 गोलियां एल्प्राजोलम, 600 गोलियां एल्प्रासेफ, 100 इंजेक्शन पेंटाजोलिन लीटेट व 50 इंजेक्शन प्रोमैथाजाइन हाइड्रोक्लोराइड बरामद किए हैं। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News