Hansi : हिसार जेल से हांसी कोर्ट में पेशी पर लाए हवालाती बक्शी खाने में भिड़े
- हमले में 2 घायल, हमलावर 2 हवालातियों पर मामला दर्ज
- पुलिस ने घायलों का करवाया उपचार, शुरू की जांच
;
Hansi : हिसार जेल से हांंसी कोर्ट में पेशी पर लेकर आए चार हवालाती बक्शी खाने में आपस में भिड़ गए, जिससे दो हवालातियों को चोटें आई। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दो हवालातियों को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने घायल हवालाती थुराना निवासी अंकित के ब्यान पर शेखपुरा निवासी धर्मवीर पंडित व सुल्तानपुर निवासी रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शहर थाना प्रभारी उदयभान गोदारा ने बताया कि पुलिस वीरवार को आर्म्स एक्ट तथा मारपीट के मामलों में जेल में बंद शेखपुरा निवासी धर्मवीर पंडित, सुल्तानपुर निवासी रविंद्र तथा थुराना निवासी अजय व अंकित को हांंसी कोर्ट में पेश करने के लेकर आई थी और पुलिस ने चारों आरोपितों को कोर्ट परिसर स्थित बक्शी खाने में बंद किया हुआ था। इसी दौरान बक्शी खाने में चारों हवालातियों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद बक्शी खाने में धर्मवीर पंडित व रविन्द्र ने मिलकर अंकित पर हमला कर दिया, जिसमें थुराना निवासी अंकित तथा अजय को चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि अंकित और धर्मवीर तथा रविन्द्र के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव कर रहा था और बीच-बचाव के दौरान अजय को भी चोटें आई हैं। बक्शी खाने में मारपीट की वारदात के दौरान बक्शी खाने के बाहर तैनात पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर चारों को अलग-अलग किया। बक्शी खाना इंचार्ज ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल अंकित व अजय को उपचार हेतु नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।
उन्होंने बताया कि जेल से कोर्ट में पेश करने के लिए लाए जाने वाले सभी हवालातियों को बक्शी खाने में बंद करके रखा जाता है। वीरवार को भी पुलिस शेखपुरा निवासी धर्मवीर, सुल्तानपुर निवासी रविंद्र तथा थुराना निवासी अंकित व अजय को आर्म्स एक्ट तथा लड़ाई झगड़ों के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर आई थी। दोनों ही गुटों के बीच पहले भी आपस में मारपीट की वारदात हो चुकी हैं। चारों हवालातियों के खिलाफ हांसी सहित विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट तथा लड़ाई झगडे़ व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। बक्शी खाने में अंकित पर किस चीज से हमला कर उसे घायल किया गया, इसको लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बक्शी खाने के अंदर हवालाती के पास कोई वस्तु नहीं होती और उसकी तलाशी लेकर बक्शी खाने में बंद किया जाता है। अंकित की शिकायत पर धर्मवीर व रविन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और इन्हें कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। उसी पूछताछ में सामने आएगा कि धर्मवीर व रविन्द्र ने उस पर किस चीज से हमला किया था।
यह भी पढ़ें - Hisar : प्रशासन द्वारा लगाए गए बहुउद्देशीय कैंप में दिव्यांगों का हंगामा