Hansi : नगर परिषद पर बिजली निगम का छापा, बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा
- सीधी तार लगाकर चलाए जा रहे थे 2 एसी और पंखे
- बिजली निगम ने ठोका करीब एक लाख रुपए का जुर्माना
;
Hansi : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम ने वीरवार को सब अर्बन एसडीओ अजाज अहमद के नेतृत्व में नगर परिषद कार्यालय में छापा मारा। कार्यवाही के दौरान टीम को नगर परिषद कार्यालय के बाहर लगे एक पोल से सीधी तार जोड़कर एक कमरे में दो एसी और पंखे चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। बिजली निगम की टीम द्वारा एसी व पंखे का लोड नोट कर नगर परिषद को बिजली चोरी के तहत करीब एक लाख रुपए का नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी।
सब अर्बन एसडीओ अजाज अहमद ने बताया कि वह वीरवार दोपहर को टीम के साथ शहर में औचक निरीक्षण के लिए निकले थे। इस दौरान जेई ने नगर परिषद कार्यालय वाली गली में निरीक्षण करने लिए कहा और जब टीम नगर परिषद कार्यालय के पास पहुंची तो देखा कि नगर परिषद कार्यालय के बाहर लगे बिजली के पोल पर नगर परिषद के अंदर सीधी तार लगी हुई दिखाई दी, जिस पर उन्होंने चैक किया तो पाया कि सीधी तार जोड़कर नगर परिषद के एक कमरे में दो एसी चलाए जा रहे थे। दोनों एसी का लोड करीब 4.5 से 5 किलो वाट के करीब है। लोड के हिसाब से करीब एक लाख रुपए जुर्माना बनता है जिसका जल्द ही नगर परिषद को नोटिस भेजा जाएगा।
बिजली निगम कर्मियों ने चैक करने के लिए लगाई थी तार : ईओ
नगर परिषद में सीधी तार लगाकर चलाए जा रहे एसी के बारे में नगर परिषद ईओ राजाराम ने बताया कि पहले नगर परिषद कार्यालय का लोड मात्र 3 किलो वाट था और नगर परिषद कार्यालय में लोड के अनुसार बिजली मीटर व तारें लगी हुई थी, जो नगर परिषद में लोड अधिक होने पर जल जाता था। इसके चलते उन्होंने पिछले दिनों नगर परिषद कार्यालय का लोड 3 किलो वाट से बढ़वाकर 30 किलो वाट करवाया था और 30 किलो वाट का ही मीटर व तारें लगवाई थी। चूंकि नगर परिषद के पास इलैक्ट्रिक विंग में कोई टेक्निकल अधिकारी नहीं है, इसलिए लोड बढ़ाने के दौरान बिजली निगम कर्मचारी ही तारें लगाकर चैक कर रहे थे और वहीं कोई तार लगी हुई छोड़ गए, जिसे आज बिजली निगम एसडीओ ने पकड़ा है। नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, नगर परिषद उसी अनुसार कार्य करेगा।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : विदेश टूर पैकेज देने के नाम पर युवक से ठगी