Hansi : जमीन बेचने के नाम पर मां-बेटे ने की करोड़ों की धोखाधड़ी

रामायण गांव में 60 कनाल 2 मरला जमीन बेचने के नाम पर एक युवक से आरोपी मां-बेटे ने मिलकर 4.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। साइबर थाना पुलिस ने अर्बन एस्टेट-2 हिसार निवासी संजय गोयल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-12-03 16:26 GMT

Hansi : रामायण गांव में 60 कनाल 2 मरला जमीन बेचने के नाम पर एक युवक से आरोपी मां-बेटे ने मिलकर 4.15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की। साइबर थाना पुलिस ने अर्बन एस्टेट-2 हिसार निवासी संजय गोयल की शिकायत पर दिल्ली निवासी अभिजीत सिंह व उसकी मां निरुपमा के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस को दी शिकायत में संजय गोयल ने बताया कि नई दिल्ली साउथ एक्सटेंनशन निवासी अभिजीत सिंह व निरुपमा ने एक प्रॉपर्टी डीलर पवन कुमार मार्फत अपनी 60 कनाल 2 मरला जमीन बेचने को लेकर उससे संपर्क किया। उनकी रामायण गांव में 60 कनाल 2 मरले जमीन है। उन्हें पैसे की जरूरत है, इसलिए यह जमीन बेचनी है। संजय ने अभिजीत सिंह पर विश्वास करते हुए उसकी जमीन खरीदने की सहमति दे दी। इसके बाद उनमें 61 लाख रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से बेचने का सौदा तय हो गया। संजय का कहना है कि आरोपी के कहे अनुसार उसने बयाना के रूप में आरोपियों के खाते में 4.15 करोड़ रुपए जमा करवा दिए और बाकी रुपए रजिस्ट्री पर देने की बात हुई थी। संजय के अनुसार 20 सितंबर को वह पवन कुमार को साथ लेकर आरोपी के घर दिल्ली गया। शिकायत के अनुसार आरोपी ने बहाना बनाया कि संजय ने जो 59 लाख की रकम अपनी फर्म के बैंक खाता से दी है, पहले वह रकम प्रार्थी अपने खुद के व्यक्तिगत खाता से उसे ट्रांसफर करें। जिसके लिए उसने संजय को एक 50 लाख रुपए का चैक दिया। संजय ने जब यह चैक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया। संजय का आरोप है कि अभिजीत ने जमीन बेचने के बहाने उनके कुल 4.15 करोड़ रुपए हड़प लिए हैं। जमीन की रजिस्ट्री करवाने या रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।  

यह भी पढ़ें - Captain Abhimanyu बोले : भाजपा को प्रचंड बहुमत, 3 राज्यों में जीत, देश की जनता का मोदी पर विश्वास

Tags:    

Similar News