हांसी नगर परिषद के बिल्डिंग इंस्पेक्टर विवेक जैन निलंबित

जैन ने जुलाई में हांसी नगर परिषद में बीआई का कार्यभार संभाला था। उनके पास नगर परिषद झज्जर और नगर परिषद हांसी का कार्यभार था।;

Update: 2023-02-12 14:54 GMT

हरिभूमि न्यूज. हांसी। हांसी नगर परिषद के बिल्डिंग इंस्पेक्टर विवेक जैन को शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय ने निलंबित कर दिया है। उन्हें झज्जर के श्रीराम पार्क ओपन थिएटर से जुडे़ मामले में निलंबित किया गया है। जैन के पास झज्जर के अलावा हांसी नगर परिषद का अतिरिक्त कार्यभार था। निलंबित कर उन्हें निदेशालय के पंचकुला हेडक्वार्टर अटैच किया है।

जैन ने जुलाई में हांसी नगर परिषद में बीआई का कार्यभार संभाला था। उनके पास नगर परिषद झज्जर और नगर परिषद हांसी का कार्यभार था। वे बुधवार और शुक्रवार को हांसी आते थे। उनके निलंबन से हांसी में बिल्डिंग इंस्पेक्टर का पद फिर से रिक्त हो गया है। जैन से पहले बिल्डिंग इंस्पेक्टर का पद लंबे समय तक रिक्त रहा था। उनके निलंबन से शहर में अब भवनों के नक्शे, अतक्रिमण हटाओ अभियान, प्रॉपटी टैक्स से जुडे़ कई काम प्रभावित होंगे। चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी ने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर से जुडे़ कार्य बाधित न हों, इसके लिए परिषद के जुनियर इंजीनियर और उनके साथ किसी और की डयूटी लगाई जाएगी।

Tags:    

Similar News