हांसी : खेत में पानी लगाने गए व्यक्ति को सांप ने डसा, मौत

मृतक के परिजनों के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।;

Update: 2023-10-22 07:27 GMT

हरिभूमि न्यूज, हांसी। जींद रोड स्थित गांव गंगनखेड़ी में शनिवार रात को खेत में पानी लगाने गए किसान को सांप द्वारा डस लिए जाने के चलते मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक गगन खेड़ी निवासी सुरेश के बड़े भाई महाबीर के लड़के रमेश के ब्यान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को दिए बयान में रमेश ने बताया कि उसका चाचा सुरेश शनिवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अपने खेत में पानी लगाने गया था रात करीब करीब साढ़े 10 खेत में पानी लगा कर वापिस घर आ गया और उसके बाद वह खाना खाकर सो गया। रमेश ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे चाचा सुरेश को उल्टियां लग गई। सोते हुए उल्टी लगने पर घर वालों ने पूछा क्या हो गया है तो मेरे चाचा सुरेश ने बताया कि खेत में पानी लगाते समय सांप ने उसके हाथ पर डस लिया था और उसके थोड़ी देर बाद मेरे चाचा सुरेश को आंखों से भी दिखाई देना बंद हो गया। जिसके बाद साधन की व्यवस्था करके चाचा सुरेश उपचार हेतु हांसी नागरिक अस्पताल ले कर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटे छोड़ गया।

 यह भी बता दें कि करीब 15 दिन पहले 8 अक्टूबर रात को गंगनखेड़ी गांव में ही अपने पिता के साथ खेत में पानी लगाने गए एक 18 वर्षीय युवक रोहित की भी सर्पदंश के उपरांत मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- CET का पेपर देने जा रहे परीक्षार्थी की सड़क हादसे में मौत, बाइक से नारनौल जा रहा था


Tags:    

Similar News