हरिद्वार कुंभ 2021: विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया

यह रेलसेवा वाया श्रीडूंगरगढ, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट तथा सहारनपुर होकर चलेगी। यह रेलसेवा उत्तर- पश्चिम रेलवे के श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर आते व जाते समय ठहराव करेगी।;

Update: 2021-01-10 05:02 GMT

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरिद्वार कुंभ 2021 के मध्य नजर उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल द्वारा बीकानेर से हरिद्वार के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा 13 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार 15.20 बजे पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 14 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से 16.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा वाया श्रीडूंगरगढ, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट तथा सहारनपुर होकर चलेगी। यह रेलसेवा उत्तर- पश्चिम रेलवे के श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर आते व जाते समय ठहराव करेगी।

Tags:    

Similar News