हरियाणा में 1250 अनाधिकृत कॉलोनियां होंगी स्वीकृत, लोगों को मिलेंगी सभी सुविधाएं

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान कहा कि वर्ष 2014 में उनकी सरकार बनने के बाद हरियाणा में विकास के लिए सैंकड़ों योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की गई हैं।;

Update: 2022-02-04 13:39 GMT

करनाल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले कुछ समय में प्रदेश की 1250 अनाधिकृत कॉलोनियों को स्वीकृती प्रदान की जाएगी, जिससे लोगों को इन कॉलोनियों में बिजली, पानी, नालियों की समुचित व्यवस्था सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी। इससे लोगों का जीवन ईज ऑफ लिविंग बनेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने करनाल प्रवास के दौरान कहा कि वर्ष 2014 में उनकी सरकार बनने के बाद हरियाणा में विकास के लिए सैंकड़ों योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरूवार सायं करनाल शहर में आयोजित कार्यक्रम से साढ़े 42 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि करनाल शहर के विकास के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 1524 करोड रूपये की 85 परियोजनाओं पर काम किया जाना है। इनमें 42 ऐसी परियोजनाएं हैं, जो अधिकांश पूरी हो चुकी हैं, शेष परियोजनाएं 31 मार्च तक पूरी हो जाएंगी। इसके अलावा 36 परियोजनाओं की डीपीआर तैयार हो चुकी है और 7 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर की मेरठ रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से बनकर तीसरा गेट तैयार हो चुका है। इन्द्री रोड पर श्री आत्म मनोहर जैन मुनि को समर्पित घण्टाकर्ण द्वार व कुंजपुरा रोड पर ज्ञान एवं वद्यिादायिनी माँ सरस्वती के नाम से गेट नर्मिाणाधीन हैं, शेष तीन गेटों पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है। इनमें करनाल-कैथल रोड (चिडाव मोड) पर अध्यात्म गुरू श्री गुरू नानक देव जी के नाम से एक गेट बनेगा। इसी प्रकार शहर की मूनक रोड पर अंतरिक्ष वैज्ञानिक और करनाल की बेटी कल्पना चावला के नाम से भव्य वेल्कम गेट बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त करनाल-काछवा रोड पर स्वामी विवेकानंद द्वार के नाम से बनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News