Haryana Air Pollution : हवाएं चलने से एक्यूआई में मामूली सुधार, कई शहरों में अभी भी खराब हालात

ऐसी उम्मीद जताई जाती है कि अगले 3-4 दिन तक हवाएं चलने से प्रदेश की आबोहवा में काफी सुधार आएगा।;

Update: 2021-11-22 14:55 GMT

हरिभूमि न्यूज : हिसार

प्रदेश में सोमवार को हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलने से एयर क्वालिटी इंडेक्स ( air quality index ) में मामूली सुधार हुआ है। मामूली सुधार के बावजूद फरीदाबाद, जींद, चरखी दादरी, गुरुग्राम, हिसार, बहादुरगढ़ आदि में एक्यूआई बेहद खराब स्तर पर है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य शहरों में एक्यूआई का स्तर पहले से बेहतर हुआ है। प्रदेश में कैथल, करनाल, यमुनानगर, पलवल, पंचकूला व धारूहेड़ा एक्यूआई के लिहाज से मध्यम श्रेणी में पहुुंच गए हैं। ऐसी उम्मीद जताई जाती है कि अगले 3-4 दिन तक हवाएं चलने से प्रदेश की आबोहवा में काफी सुधार आएगा।

जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिन शहरों में एक्यूआई सोमवार तड़के हाई लेवल पर चल रहा था, वहां शाम ढलने के साथ ही एक्यूआई भी सुधार के साथ नीचे आ गया। हिसार शहर में सुबह एक्यूआई का स्तर 350 के पार था, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और हवा चलने शुरू हुई तो शाम तक एक्यूूआई गिरकर 320 पर पहुंच गया। ऐसे की प्रदेश के अन्य शहरों में भी सुधार देखा गया।

हल्की व मध्यम गति की हवाएं चलेंगी

हकृवि के कृषि मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि राज्य में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक खुश्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान राज्य में हल्की से मध्यम गति से पश्चिमी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट आने की उम्मीद है। इस दौरान राज्य में दिन का तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है, परन्तु अलसुबह व देर रात्रि को हल्की धुंध भी रहने की संभावना है।

एक्यूआई का ग्राफ

0 से 5 अच्छी, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बेहद खराब, 401 से 500 खतरनाक, 500 से ऊपर आपातकाल

प्रदेश में प्रमुख शहरों में एक्यूआई

हिसार में 320, अंबाला में  207, बहादुरगढ़ में 307, बल्लभगढ़ में 209, भिवानी में 222, चरखी दादरी में 324, धारूहेड़ा में 189, फरीदाबाद में 346, फतेहाबाद में 260, गुरुग्राम में 322, जींद में 327, कैथल में 172, करनाल में 158, कुरुक्षेत्र में 208, मानसेर में 248, नारनौल में 245, पलवल में 158, पंचकूला में 110, पानीपत में 296, रोहतक में 296, सोनीपत में 294 और यमुनानगर में 188 एक्यूआई रहा।

Tags:    

Similar News