हरियाणा विधानसभा सत्र पांच से शुरू, पहले दिन दोपहर से व दूसरे दिन सुबह से होगी कार्यवाही शुरू

पांच नवंबर को दोपहर दो बजे से शुरु होने वाला विधानसभा हरियाणा (Haryana) का यह सत्र मानसून-सत्र का ही हिस्सा माना जाएगा। पूर्व में बुलाए गए मानसून सत्र का अभी तक सत्रावसान नहीं हो सका था।;

Update: 2020-11-02 16:06 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का 5 नवंबर से शुरु होने वाला सत्र दोपहर दो बजे शुरु होगा। जिसके लिए विधानसभा (Assembly) की ओर से खास तैयारी कर ली गई है। विपक्ष की ओऱ से विधायकों ने खास तैयारी कर जहां प्रश्न, काम रोको प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए गए हैं।

जिन पर विधानसभा अध्यक्ष विचार विमर्श कर रहे हैं। कोविड के कारण इस बार का सत्र भी छोटा दो दिनों का रखा गया है। इस बार भी अंदर दर्शकों और स्पीकर गैलरी में आने वाले गैस्ट अंदर नहीं जा सकेंगे, इसी तरह से मीडिया के लिए भी अंदर गैलरी के स्थान पर हरियाणा निवास में व्यवस्था होगी।

यहां पर उल्लेखनीय है कि पांच नवंबर को दोपहर दो बजे से शुरु होने वाला विधानसभा हरियाणा का यह सत्र मानसून-सत्र का ही हिस्सा माना जाएगा। पूर्व में बुलाए गए मानसून सत्र का अभी तक सत्रावसान नहीं हो सका था। दो दिनों के सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से कार्यक्रम (program) भी जारी कर दिया गया है।

खास बात यह है कि पहले दिन दोपहर दो बजे से और दूसरे दिन का सत्र सुबह दस बजे से शुरु होगा। दो दिन चलने के बाद में इसका सत्रावसान हो जाएगा। हालही में पंजाब की ओर से भी दो दिनों का सत्र बुलाया गया था, लेकिन एक दिन का समय बढा दिया गया था।

पिछली बार की तरह से इस बार भी सभी विधायकों को कोविड को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने और कोविड की रिपोर्ट को वैकल्पिक तौर पर रखा गया है। इस बार का सत्र बरौदा विधानसभा की सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आने के पहले होने जा रहा है।

यह सत्र कईं मायनों में अहम रहेगा, विपक्ष की ओर से जहां सत्तापक्ष पर निकिता हत्याकांड को लेकर हमले की तैयारी की जा रही है। वहीं सरकार की ओर से भी विपक्ष को जवाब देने की पूरी तैयारी की जा रही है। बरौदा में चुनाव प्रचार थमने के बाद में अब राजधानी में रौनक बढ़ने जा रही है, अब से पहले नेतागण सभी पार्टियों से वहां चुनावी दंगल में व्यस्त चल रहे थे।

`

Tags:    

Similar News