हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे ज्ञानचंद गुप्ता, एयरपोर्ट से वापस लौटे

ज्ञानचंद गुप्ता उदयपुर में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय स्तर के समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर को उनकी गाड़ियों का काफिला मोहाली के सेक्टर 48 के पास पहुंचा तो एक गाड़ी उनकी पायलट गाड़ी से जा टकराई।;

Update: 2022-05-20 12:44 GMT

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता शुक्रवार काे सड़क हादसे में बाल- बाल बच गए। वे उदयपुर राजस्थान में में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय स्तर के समारोह में शामिल होने जा रहे थे। शुक्रवार दोपहर को उनकी गाड़ियों का काफिला मोहाली के सेक्टर 48 के पास पहुंचा तो एक गाड़ी उनकी पायलट गाड़ी से जा टकराई।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की गाड़ी को भी टक्कर मार दी, जिससे उनकी गाड़ी भी आगे से टूट गई है। इसमें तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। स्पीकर को कमर में मामूली चोटें आईं हैं। इस दुर्घटना के बाद स्पीकर ने अपने कार्यक्रम में बदलाव कर दिया औऱ एयरपोर्ट से वापस लौट आए।  इसके बाद ज्ञानचंद गुप्ता पंचकूला के नागरिक अस्पताल पहुंचे और MRI व अन्य मेडिकल टेस्ट करवाए। 

Tags:    

Similar News