हरियाणा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट बढ़ाई, देना होगा विलम्ब शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी।;

Update: 2022-01-18 11:57 GMT

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ( haryana education board ) द्वारा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी ( 10th class ) तथा सीनियर सैकेण्डरी ( 12th class ) पूर्ण विषय ( फ्रेश कैटेगरी/सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) परीक्षा मार्च-2022 के लिए विलम्ब शुल्क 1000 रुपये सहित ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है, पहले 17 जनवरी निर्धारित की गई थी।

बोर्ड के प्रवक्ता ने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नम्बर दर्ज करें, किसी कोचिंग सैन्टर या साईबर कैफे वाले का मोबाइल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो जानकारियां/हिदायतें दी जाती हैं वे सीधे परीक्षार्थी तक पंहुच सके।

मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी ( फ्रेश कैटेगरी/ अतिरिक्त विषय) के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कापी दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव ( मुक्त विद्यालय ), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जाएगा।

Tags:    

Similar News