हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : 9वीं व 11वीं कक्षा के अंक अपलोड करने का दिया एक और अवसर

बिना विलम्ब शुल्क 13 जून तक शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद 20 जून तक 5000 रुपये के साथ कक्षा 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड किए जा सकते हैं।;

Update: 2022-06-07 13:30 GMT

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों के अंको को अपलोड करने के लिए 24 मई निर्धारित की गई थी, जिसे विद्यालयों के अनुरोध के दृष्टिगत बढ़ाकर अब 13 जून तक कर दिया गया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि विद्यालयों के मुखिया बिना विलम्ब शुल्क 13 जून तक शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद 20 जून तक 5000 रुपये के साथ कक्षा 9वीं व 11वीं के अंक अपलोड किए जा सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी विद्यालय का प्रतिवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा जिन छात्रों के अंक अपलोड नहीं होंगे, वे अगले वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षा में बैठने के पात्र नहीं होंगे, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय जिम्मेदार होंगे।

Tags:    

Similar News