Haryana : मंत्रिमंडल ने 3 राज्य पुलिस पुरस्कारों के लिए एसओपी को दी मंजूरी

  • मुख्यमंत्री वीरता पदक विजेता को 2 लाख रुपए और गृह मंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक विजेताओं को 1 लाख रुपये का मिलेगा नकद पुरस्कार
  • डीजीपी उत्तम सेवा पदक से सम्मानित विजेताओं को मिलेगी 50 हजार की राशि
;

Update: 2023-07-04 11:37 GMT

Haryana : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में तीन राज्य पुलिस पुरस्कारों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के प्रारूप को मंजूरी प्रदान की गई। इससे पहले मंत्रिमंडल ने हरियाणा पुलिस (Haryana Police) कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट अन्वेषण, वीरता और प्रशासनिक कर्तव्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए तीन राज्य पुलिस पुरस्कार, मुख्यमंत्री वीरता पदक, गृह मंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक और डीजीपी उत्तम सेवा पदक को मंजूरी दी थी।

एसओपी के अनुसार, मुख्यमंत्री वीरता पदक और गृह मंत्री उत्कृष्ट अन्वेषण पदक के विजेताओं को 2 लाख और 1 लाख रुपए का एकमुश्त नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी मिलेगा। ये पदक विजेताओं की वर्दी की बाई जेब के ऊपर प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा, एसओपी में पुलिस कर्मियों के लिए ग्रुप-बी और सी के लिए सेवानिवृत्ति के बाद सेवा में 6 महीने का विस्तार देने का प्रावधान किया गया है। बशर्ते वे सेवा में किसी अन्य विस्तार का लाभ न ले रहे हो। पदक प्राप्तकर्ताओं के नाम हरियाणा के राजपत्र में प्रकाशित किए जाएंगे और ऐसे नामों का रजिस्टर गृह विभाग हरियाणा में रखा जाएगा। डीजीपी उत्तम सेवा पदक से सम्मानित होने वाले कर्मियों को पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र सहित पदक तथा 50 हजार रुपए का एकमुश्त नकद इनाम मिलेगा।

यह पदक वर्दी की बाई जेब के ऊपर प्रदर्शित होगा। इसके अलावा, पुरस्कार विजेताओं का नाम पुलिस मुख्यालय हरियाणा में एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसओपी में पात्रता मानदंड, चयन समिति, समयसीमा, पदक वापस लेने और पदक का विवरण/डिजाइन आदि सहित कई प्रावधान किए गए हैं। पुरस्कारों की तीनों श्रेणियों में पदकों की संख्या 1 से 10 होगी। एसओपी में दिए गए प्रावधान के अनुसार, पदक वापस लेने की स्थिति में सेवा विस्तार वापस ले लिया जाएगा। हालांकि, ऐसे मामलों में नकद पुरस्कार वापस नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - अब हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट

Tags:    

Similar News