हरियाणा : नई आबकारी नीति पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर

वीरवार सुबह 11 बजे हरियाणा मंत्रीमंडल की बैठक, कोविड की चुनौती और दूसरी लहर के बीच में पहली बैठक में कईं विषयों व विभागों को लेकर होगी चर्चा।;

Update: 2021-04-21 16:53 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की गुरुवार सुबह 11 बजे हरियाणा सचिवालय कमेटी हाल में बैठक होगी। मुख्यमंत्री मनोहरलाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कईं अहम विषयों को लेकर विचार मंथन होगा। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर और एक बार फिर से बने चुनौतीपूर्ण माहौल के साथ-साथ इस बैठक में नई आबकारी नीति पर भी मुहर लगने की पूरी संभावनाएं हैं।

इस क्रम में विभाग की जिम्मेदारी होने के नाते प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहले ही विभागीय अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ में बैठक ले चुके हैं। सभी के फीडबैक औऱ सुझावों के बाद में नई नीति के लिए ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया था। जिस पर गुरुवार को मंत्रीमंडल की बैठक में मुहर लगाई जा सकती है। इसके अलावा बदलते हालात में कोविड की चुनौती के बीच स्वास्थ्य विभाग, पुलिस औऱ हरियाणा शहरी निकाय विभाग को लेकर भी लंबी चर्चा होगी। इस बैठक के दौरान कईं मामले रीइंप्लायमेंट से जुड़े जबकि कईं मामले थानों के लिए जमीन ट्रांसफर से जुड़े हुए हैं।

पिछले सप्ताह सीएम ने भी ली थी बैठक

गत सप्ताह प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी नई आबकारी नीति पर चिंतन मंथन के लिए बैठक ले चुके हैं। जिसमें डिप्टी सीएम और विभाग के सभी अफसर शामिल हुए थे। इस दौरान आबकारी नीति में बदलाव व हर पहलू पर मंथन करने के साथ ही सीएम की ओर से इसे समय रहते लाने का निर्देश दिया गया था। 

Tags:    

Similar News