हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, आबकारी नीति सहित कई विषयों को लेकर होगा मंथन

प्रदेश मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में प्रदेश के अंदर शराब के ठेकों को लेकर अहम फैसले की चर्चा है। इस क्रम में प्रदेश सरकार शराब के दामों में कमी कर सकती है, ताकि रेवन्यू ज्यादा मिले।;

Update: 2022-05-06 07:26 GMT

हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार की शाम को तीन बजे हरियाणा सिविल सचिवालय में सीएम की अध्यक्षता में होगी। जिसमें आबकारी पालिसी और अन्य कईं विषयों को लेकर मंथन होगा। शराब के दामों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर विचार मंथन होगा। प्रदेश मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में प्रदेश के अंदर शराब के ठेकों को लेकर अहम फैसले की चर्चा है। इस क्रम में प्रदेश सरकार शराब के दामों में कमी कर सकती है, ताकि रेवन्यू ज्यादा मिले। बताया जा रहा है कि नई पालिसी में कई बदलाव होने जा रहे हैं। ग्रामीण एरिया में इसे इसी तरह से लागू रहने की चर्चा है।

विदेशी शराब को लेकर भी राज्य सरकार नीति में फेरबदल कर सकती हैं। जिसमें भारत में बनने वाली शराब की परमिट फीस में कटौती करने की तैयारी की जा रही है। दूसरी तरफ विदेशों से आने वाली शराब पर फीस ज्यादा बढ़ाई जा सकता ही। यह भी 'मेक-इन-इंडिया' को बढ़ाावा देने के क्रम में कदम उठाने की तैयारी है। पंचायतों में पहले से ही बिना पंचायत की मर्जी के ठेके नहीं खुलेंगे और जहां पर आपत्ति होगी वहां पर नहीं खोले जाएंगे। सूबे में 12 जून से नई आबकारी पालिसी लागू करने की तैयारी है। आबकारी नीति) पर मुहर लगने से पहले एवं विभाग की कई बैठकें हो चुकी हैं। राज्य के अंदर इस बार शराब के दाम नहीं बढ़ाने की तैयारी लेकिन एक जोन में चार वेंडरों को मंजूरी देने की तैयारी है। इतना ही नहीं शराब की दुकानों को लेकर कम करने पर बैठकों में चर्चा हुई है अब देखना यह होगा मंत्रिमंडल की मीटिंग में क्या फैसला होता है।

मंत्रिमंडल में बीस से ज्यादा विषयों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में बीस से ज्यादा एजेंडे पर चर्चा की तैयारी है। अधिकारियों को उनकी सरकारी सेवाएं पूरी होने पर सेवा विस्तार देने को लेकर भी फैसला होगा।

Tags:    

Similar News