Haryana Central University के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों को मिली एआईसीटीई की मंजूरी

कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा इंजीनियरिंग (Engineering) के लिए निर्धारित प्रमुख मानकों के अंतर्गत अब स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उपलब्ध सभी चार पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई की भी मान्यता मिल गई है।;

Update: 2020-07-06 05:45 GMT

महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Haryana Central University) के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत उपलब्ध सभी चार पाठ्यक्रमों को आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) नई दिल्ली ने मान्यता प्रदान कर दी है। विश्वविद्यालय (University) को मिली इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने कहा कि यह मान्यता विद्यार्थियों (students) के लिए उपयोगी साबित होगी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू करते समय यह भरोसा दिलाया था कि इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक सभी मानकों को हम पूर्ण करेंगे और आज इस दिशा में महत्वपूर्ण एआईसीटीई की मान्यता भी मिल गई है। कुलपति ने कहा कि आरंभ से ही इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों के संचालन में आवश्यक संसाधनों के विकास के लिए प्रयासरत रहे। अब हमारे पास नियमित फैकल्टी के साथ-साथ जरूरी अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं भी उपलब्ध है। कुलपति बोले कि इंजीनियरिंग के लिए निर्धारित प्रमुख मानकों के अंतर्गत अब स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में उपलब्ध सभी चार पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई की भी मान्यता मिल गई है जोकि साबित करती है कि हम विद्यार्थियों के हित में किस तरह से अनवरत प्रयासरत है।

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. अजय बंसल ने बताया कि एआईसीटीई से प्राप्त पत्र के अनुसार बीटेक इन कंप्यूटर सांइस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, बीटेक इन सिविल इंजीनियरिंग और बीटेक इन प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों को एआईसीटीई की मान्यता मिल गई है। डॉ. बंसल ने कहा कि अवश्य ही इस उपलब्धि का लाभ विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में मिलेगा।


Tags:    

Similar News