Haryana CET Exam : अब बायोमेट्रिक हाजिरी के साथ-साथ फेस स्कैन के बाद परीक्षा केंद्रों में मिलेगा प्रवेश, फर्जीवाड़ा रोकने को आधार कार्ड का ब्योरा लिया जाएगा

रीक्षा के दौरान किसी भी तरह की हेराफेरी और कोई परीक्षार्थी अपने स्थान पर सिटर नहीं बैठा दे, इसको ध्यान में रखते हुए खास फार्मूला निकाल लिया गया है। परीक्षार्थी का बायोमेट्रिक, फेस स्कैन से लेकर आधार कार्ड आदि सारा ब्योरा ले लिया जाएगा।;

Update: 2022-08-18 06:00 GMT

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सीईटी (CET) नहीं लिया जाएगा बल्कि यह काम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा किया जाएगा। फिलहाल प्रदेश के अंदर ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी की परीक्षा होगी, इसके बाद में ग्रुप डी के लिए भी अलग से परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की हेराफेरी और कोई परीक्षार्थी अपने स्थान पर सिटर नहीं बैठा दे, इसको ध्यान में रखते हुए खास फार्मूला निकाल लिया गया है। परीक्षार्थी का बायोमीट्रिक, फेस स्कैन से लेकर आधार कार्ड आदि सारा ब्योरा ले लिया जाएगा। अर्थात बायोमेट्रिक के साथ -साथ में एंबेसी की तर्ज पर फेस स्कैन और आधार जैसे दस्तावेजों का ब्योरा भी अपने पास रखेगा।

यहां उल्लेखनीय है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) का आयोजन किया जाना है। जिसको लेकर कई बार से असमंजस के हालात बने हुए थे लेकिन अब (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) एनटीए इसका आयोजन करेगी। इतना ही नहीं बल्कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा कराने की तैयारी है। कुल मिलाकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग मात्र ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट नहीं लेगा पहले आयोग द्वारा लेने की योजना था। दूसरी अहम बात यह है कि फिलहाल ग्रुप डी के लिए नहीं होगा।

ये बोले चेयरमैन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह ने बताया कि 10 जुलाई तक वन टाइम पंजीकरण किया गया था औऱ 15 जुलाई तक फीस जमा कराने की अंतिम तारीख तय की गई थी। फीस जमा कराने वाले उम्मीदवारों 11.36 लाख आवेदकों का डाटा (एनटीए) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दिया जा चुका है। फीस जमा नहीं कर पाने के काऱण एक उम्मीदवार ने अदालत की शरण ली थी और आयोग से संपर्क किया उसकी फीस जमा नहीं हो सकी थी अदालत के आदेश पर इस उम्मीदवार की फीस संबंधित एजेंसी को जमा करा ली जाएगी। फिलहाल इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि कुछ अन्य आवेदक और भी ऐसे हैं जिन्होंने पंजीकरण तो करा लिया मगर फीस जमा नहीं कर सकते हैं। चेयरमैन का कहना है कि सिपाही पदों की जॉइनिंग पर अदालती आदेश के कारण रोक लगी हुई है। आयोग की ओर से हाईकोर्ट के सामने जवाब दे दिया गया है। नॉर्मलाई जेशन फार्मूले की पूरी जानकारी और ब्यौरा दे दिया है। आईटीआई पदों के लंबित परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा। 

इन पदों पर भर्ती 

आयोग की ओर से सी श्रेणी की सीईटी परीक्षा को लेकर चार जिलों रोहतक, झज्जर, सोनीपत, दादरी प्रस्तावित किए गए हैं। इसके अलावा एनटीए को सुझाव दिया गया है कि परीक्षा कहां आयोजित करनी है फिलहाल वे अपने स्तर पर तय करें। आने वाली 5 और 6 नवंबर को ग्रुप सी के पदों के लिए सीईटी का आयोजन होगा। ग्रुप सी के लिए 32 हजार पदों में शिक्षकों के पद शामिल नहीं है, ना ही शिक्षकों के लिए सीसीईटी होगा क्योंकि उनके लिए अलग से एचटैट की व्यवस्था रखी गई है। इसके बाद में ग्रुप डी के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज होगी। 22 हजार पदों को भरने के लिए आयोग के पास डिमांड सरकार की ओर से आई है। लेकिन 6 हजार पदों को विभाग ने नियमों में बदलाव के लिए वापस मंगा लिया है। जिसमें से 3 हजार पदों का आग्रह पत्र दोबारा आयोग के पास में भेजा जा चुका है।इस तरह से ग्रुप डी के 19 हजार पदों का आग्रह आ चुका है।

Tags:    

Similar News