हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है।;

Update: 2020-08-24 14:00 GMT

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने अपने सभी साथियों को टेस्ट करवाने की भी सलाह दी है।

किया ट्वीट

मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट के जरिए कहा कि मैंने आज नोवल कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था। इसमें मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं कि जो भी लोग पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए, वो खुद का कोरोना टेस्ट करवा लें। साथ ही मैं अपने करीबी संपर्कों से तुरंत क्वारंटाइन में जाने का अनुरोध करता हूं।

हरियाणा विधानसभा स्पीकर भी हुए संक्रमित

आज ही हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने भी ट्वीट के जरिए जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने कहा था कि कल मैंने अपना covid-19 टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।


 

Tags:    

Similar News