हरियाण के CM वाराणसी पहुंचे, नमो से कई 'मंत्र' लेकर लौटेंगे मनो

वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और 9 डिप्टी सीएम भी हिस्सा लेंगे। जहां पीएम मोदी सभी को सुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ में सभी राज्यों के सीएम से वहां के सियासी माहौल पर मंथन करेंगे।;

Update: 2021-12-13 13:02 GMT

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़

सूबे के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ( Cm Manohar lal ) भी वाराणसी में आयोजित होने वाले भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मंथन में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को रवाना हो गए हैं। अपने तीन दिनों के यूपी के कार्यक्रम में "नमो" से सुशासन का खास मंत्र लेकर लौटेंगे "मनो..।" इतना ही नहीं काशी की पवित्र धरती पर सीएम मनोहरलाल देश के पीएम मोदी ( Pm Modi ) के साथ में राज्य से जुड़े बाकी मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे। काशी में शिव दर्शन के बाद में सभी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भी जाएंगे।

यहां उल्लेखनीय है कि पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार से वाराणसी में भोले बाबा के दर्शन करने के साथ-साथ में कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। काशी ( वाराणसी ) में भाजपा शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्री और 9 डिप्टी सीएम भी हिस्सा लेंगे। जहां पर देश के पीएम सभी को सुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ में सभी राज्यों के सीएम से वहां के सियासी माहौल पर मंथन करेंगे। जिसके बाद में सुशासन को लेकर खास मंत्र भी देंगे। सीएम 13 से लेकर 15 तक वाराणसी में रहेंगे। जिसके बाद में प्रदेश वापसी होगी।

लौटते ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारी

सीएम मनोहर लाल वाराणसी और अयोध्या से लौटते ही हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र ( Haryana Vidhan Sabha Winter Session ) को लेकर अहम बैठकों का दौर भी रखेंगे। किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) समाप्त हो जाने के बाद में राज्य सरकार के आला अफसर और सियासी दिग्गज राहत की सांस महसूस कर रहे हैं। सत्ता पक्ष की ओऱ से शिक्षा मंत्री कंवरपाल सिंह गुर्जर ( Education Minister Kanwarpal Singh Gurjar ) और गृहमंत्री अनिल विज ( Home Minister Anil Vij ) अन्य नेताओं का कहना है कि वे सत्र में विपक्ष को जवाब देने के लिए तैयार हैं। बशर्ते सदन का वक्त बर्बाद नहीं किया जाए। दूसरी तरफ विपक्ष भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा ( Bhupinder hooda ) और उनके समर्थक विधायकों का कहना है कि सरकार के विरुद्ध सदन के अंदर उठाने के लिए उनके पास में पर्याप्त मुद्दे हैं। कांग्रेस के अलावा इस बार सदन के लिए हाल ही में उपचुनाव जीतकर आए इनेलो विधायक अभय चौटाला ( Abhay Chautala ) भी आक्रामक हैं, जिनका कहना है कि सदन के अंदर ही गठबंधन की सरकार की पोल खोलने का काम करेंगे।

17 से 20 तक चलेगा विधानसभा सत्र

इस बार विधानसभा सत्र की शुरुआत 17 दिसंबर की दोपहर 2 बजे के बाद में होगी। 16 को बीएसी की बैठक रखी गई है, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ( Assembly Speaker Gyanchand Gupta ) की अध्य़क्षता में सत्र से ठीक एक दिन पहले बैठक बुलाई गई है। दोपहर बारह बजे से बीएसी की बैठक होगी। पहले दिन की कार्यवाही के बाद में दो दिनों शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। जबकि 20 को भी दोपहर दो बजे से कार्यवाही की शुरुआत होगी। 21 दिसंबर को स्पीकर और सदस्य मिलकर डबल सीटिंग का फैसला भी ले सकतें है।

Tags:    

Similar News