राष्ट्रीय संगठन महासचिव तक पहुंचा हरियाणा कांग्रेस का विवाद, हुड्डा समर्थक विधायकों ने की यह तैयारी

एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा ने भी केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी संगठन के विस्तार के साथ-साथ हरियाणा के सियासी माहौल को लेकर लंबी चर्चा की थी।;

Update: 2021-07-04 13:24 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी और खींचतान विवाद कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तक पहुंच गया है। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक विधायक सोमवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समर्थक विधायक कल दोपहर को केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। यहां पर उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा सैलजा भी पूरे मामले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के साथ कांग्रेस मुख्यालय में मुलाकात की थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शैलजा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल के साथ पार्टी संगठन के विस्तार के साथ-साथ हरियाणा के सियासी माहौल को लेकर लंबी चर्चा की थी।

हरियाणा कांग्रेस मामलों के प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल हरियाणा के कांग्रेसियों में किसी प्रकार के विवाद हुए उनके सामने नेतृत्व परिवर्तन की बात से इंकार कर रहे हैं। उसके बावजूद उन्होंने इशारा कर दिया है कि पार्टी के विधायकों द्वारा हाईकमान के सामने हर प्रकार की बात रखी जाती है लेकिन कांग्रेस के हुड्डा समर्थक विधायकों ने किसी प्रकार की नेतृत्व परिवर्तन की मांग अथवा पीसीसी अध्यक्ष के विरुद्ध शिकायत नहीं की है। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस के लगभग 19 विधायक केसी वेणुगोपाल के सामने पूरा मसला रखेंगे। कुल मिलाकर एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस में खेमे बंदी और पार्टी संगठन में परिवर्तन की मांग जोर पकड़ने लगी है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के समर्थक दीपेंद्र की ताजपोशी के चक्कर में हैं। अभी पंजाब कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से पहले कलह शांत भी नहीं हुई है और हरियाणा कांग्रेस के अंदर सियासत तेज हो गई है है।

Tags:    

Similar News