हरियाणा कांग्रेस ने बनाई शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति, हुड्डा बोले- हमारे पास बहुत कुछ
हुड्डा ने कहा कि विपक्ष व प्रदेश की जनता तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का जवाब जानना चाहती है। लेकिन मुद्दों के लिहाज से सत्र की अवधि बहुत कम है। इसलिए कांग्रेस की तरफ से सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग की जाएगी।;
चंडीगढ़। हरियाणा की जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा है, उनके तमाम मुद्दों को कांग्रेस आने वाले विधानसभा सत्र में उठाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र ने इस बात का दावा किया। नेता विपक्ष और पूर्व सीएम हुड्डा की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
नए प्रभारी गोहिल ने विधायकों के साथ मुलाकात की
बैठक में पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर शक्ति सिंह गोहिल ने तमाम विधायकों के साथ मुलाकात की। बतौर प्रभारी विधायकों के साथ यह उनकी पहली मीटिंग थी। बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए विधायकों की जिम्मेदारियां तय की गई।
हमारे पास सदन में उठाने के लिए बहुत कुछ : हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने आने वाले विधानसभा सत्र में चर्चा के लिए दर्जनभर प्रस्ताव देने का फैसला लिया है। पार्टी विधायकों की तरफ से बॉन्ड पॉलिसी के खिलाफ जारी एमबीबीएस विद्यार्थियों के आंदोलन, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, डीएपी और यूरिया की किल्लत, गन्ने के भाव में बढ़ोतरी, प्रदेश में बढ़ते नशे, कर्ज, बेरोजगारी, जलभराव, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली, कौशल निगम के जरिए युवाओं के शोषण, प्रॉपर्टी आईडी, वायु प्रदूषण, जाट आरक्षण और किसान आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मुकदमा को वापस लेने और अवैध खनन जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए जाएंगे। हुड्डा ने कहा कि विपक्ष व प्रदेश की जनता तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार का जवाब जानना चाहती है। लेकिन मुद्दों के लिहाज से सत्र की अवधि बहुत कम है। इसलिए कांग्रेस की तरफ से सत्र की अवधि को बढ़ाने की मांग की जाएगी।
प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस नेताओं को दिया एकजुटता का संदेश
चंडीगढ़। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने कमर कस ली है। यात्रा की तैयारियों को चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पार्टी नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी पहुंचे। नए प्रभारी ने सभी को एकजुटता का संदेश दिया और कहा कि आने वाले समय के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। बैठक में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, सभी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्षों, पार्टी विधायकों, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने गोहिल का स्वागत किया।
इस मौके पर शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी नेताओं को एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को अपनी बात पार्टी प्लेटफार्म पर रखनी चाहिए। अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिर्फ कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश और प्रदेशहित में काम कर सकती है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने हरियाणा में जो ऐतिहासिक कार्य किए, आज भी देशभर में उनका उदहारण दिया जाता है। गोहिल ने दीपेंद्र हुड्डा की तारीफ करते हुए कहा कि वो मजबूती के साथ संसद में किसान, जवान और हर वर्ग की आवाज उठाते हैं। गोहिल ने बैठक में मौजूद सभी नेता व कार्यकर्ताओं से भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक सकारात्मक संदेश लेकर यात्रा पर निकले हैं। बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों को रोकने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ने का प्रयास शुरू किया है। इसलिए जनता इस यात्रा से भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रही है।