हरियाणा कांग्रेस विवाद : हुड्डा से मिलने पहुंचे विवेक बंसल, विधायकों ने वेणुगोपाल से की मुलाक़ात
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद का विवाद सार्वजनिक बहस का मुद्दा बनाने की बजाय पर्दे के पीछे आपसी सहमति से हल किया जाए।;
हरिभूमि ब्यूरो. नई दिल्ली
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल लगातार इस कोशिश में जुटे हुए हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के खिलाफ ताल ठोक रहे पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना रुख नरम करें। इसी कवायद के तहत बंसल मंगलवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दिल्ली आवास पर पहुंचे और बातचीत की। इस दौरान हुड्डा खेमे के आठ विधायक पहले से ही मौजूद थे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बंसल ने हुड्डा को पार्टी हाईकमान का संदेश देना था। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद का विवाद सार्वजनिक बहस का मुद्दा बनाने की बजाय पर्दे के पीछे आपसी सहमति से हल किया जाए। सूत्रों का कहना है कि सोनिया और राहुल गांधी को पता है कि हरियाणा में पार्टी का चेहरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में उनके समर्थक ही अपनी सीट जीतने में सफल रहे हैं। बावजूद इसके हाईकमान का मानना है कि सैलजा को किसी अन्य पद पर एडजस्ट करने की कवायद से पहले ये नहीं लगना चाहिए कि उनको हटाया गया है। हाई कमान का मानना है कि दलित वोटबैंक को कतई ये संदेश नहीं जाना चाहिए कि सैलजा को हुड्डा के दबाव में हटाया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर जब बंसल पहुंचे तब विधायक आफताब अहमद इंदुराज नरवाल, मोहम्मद इलियास, धर्म सिंह छोकर, गीता भुक्कल, शकुंतला खटक समेत अन्य विधायक मौजूद थे। हुड्डा खेमे के आठ विधायक बाद में अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात की। इस बैठक का कोई खास नतीजा नहीं निकला। सूत्रों का कहना है कि बड़े फैसले सोनिया और राहुल गांधी लेते हैं और हुड्डा को अगर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना होगा तो वेणुगोपाल की बजाय सोनिया और राहुल गांधी ये फैसला लेंगे।