हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने राहुल गांधी से की मुलाकात, बेटे को पार्टी में मिल सकता है ये बड़ा पद
G-23 ग्रुप में शामिल न हो जाये हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा। राहुल गांधी से दिल्ली में की मुलाकात।;
देश के पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस (Congress) में एक बार फिर से हलचल शुरू हो गई है। असंतुष्ट नेताओं के जी 23 समूह (G-23 Group) की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बैठक और चर्चा का दौर जारी है। इस बीच गुरुवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की। कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों नेताओं की मुलाकात हरियाणा के नये प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो सकती है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष का ताज भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा को मिल सकता है।
दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Ex Cm Bhupinder Singh Hooda) गुरुवार को राहुल गांधी से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। यहां दोनों नेताओं में बातचीत हुई। इसके बाद हुड्डा जी 23 समूह में शामिल कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद के घर मुलाकात करने पहुंचे। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि हुड्डा जी 23 समूह में शामिल गुलाब नबी आजाद को मनाने उनके घर पहुंचे थे।
वहीं भूपेंद्र हुड्डा को जी 23 समूह में शामिल होने से बचाने के लिए कांग्रेस उन्हें खुश करने में लगी है। ऐसे में संभावना है कि पार्टी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का ताज भूपेंद्र हुड्डा के बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सिर पर रख सकती है। वहीं पिछले काफी समय से पार्टी में मौजूदा प्रमुख कुमारी सैलजा को हटाने की मांग चल रही है। इस पर कांग्रेस आलाकमान उन्हें पद से हटाकर पार्टी के दूसरे नेताओं को मना सकती है। हालांकि जो भी जोड़ तोड़ की स्थिती है। उसे निपटाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर राहुल गांधी लगे हुए हैं। इसकी वजह पार्टी नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी हरियाणा के अगले चुनाव से पहले कांग्रेस में चल रही अंदरूनी गुटबाजी को खत्म कर देंगे।