Haryana को मिले 987 नव चयनित पीटीआई
प्रदेश मुख्यालय पर आईटी (IT) सैल की ओर से इनके लिए 9 अक्टूबर की शाम से 12 अक्टूबर तक के लिए पोर्टल (Portal) खोल दिया गया है ताकि सभी अपने विकल्प भर सकें।;
योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़। हरियाणा में नव-चयनित पीटीआई को शिक्षा विभाग (Education Department) की ओर से कोविड की चुनौती के बीच अदालत के आदेश का पालन करते हुए 967 को जिलों के विकल्प मिल जाने के बाद में जिले अलाट कर दिए गए हैं।
इतना ही नहीं प्रदेश मुख्यालय पर आईटी सैल की ओर से इनके लिए 9 अक्टूबर की शाम से 12 अक्टूबर तक के लिए पोर्टल (Portal) खोल दिया गया है ताकि सभी अपने विकल्प भर सकें।
यहां पर बता दें कि नव चयनित पीटीआई को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ज्वायनिंग व जिले अलाट करने की संस्तुति की गई थी। जिसके बाद में शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 7 अक्टूबर को निदेशालय की ओर से जिलों के विकल्प भरने के लिए सभी को सूचना दी गई थी।
जिन्होंने अपने विकल्प भर दिए, इस दौरन विकल्प प्राप्त करने के बाद में 6 अक्टूबर तक 52 को वैकल्पिक नियुक्ति (appointment) भी दी गई थी। इस संबंध में सीएस हरियाणा की ओऱ से भी जिलों में चयनित उम्मीदवारों को जिला आबंटन नियुक्ति के संबंध में आदेश दिया था।
इन जिलों में इतनी पद नियुक्तियां व इतने रिक्त
जिला और रिक्ति----प्रथम विकल्प अनुसार संख्या
अंबाला 241 -------------16
भिवानी 136-------------67
चरखी दादरी77---------34
फरीदाबाद 96-----------17
फतेहाबाद 119---------30
गुरुग्राम-- 116--------27
हिसार---181-----------93
झज्जर 152------------49
जींद----156------------67
कैथल---139-----------57
करनाल 175----------- 40
कुरुक्षेत्र 208------------61
महेंद्र गढ़ 180---------58
नूंह---324-------------04
पलवल 181-----------10
पंचकूला 83-----------28
पानीपत 92-----------18
रेवाड़ी148 ------------40
रोहतक119-----------70
सिरसा 116----------76
सोनीपत 172-------73
यमुना नगर 250----32