कृषि यंत्रों पर 80 प्रतिशत तक मिल रहा अनुदान, यहां करें आवेदन

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है ताकि किसान फसल अवशेष का उचित प्रबंधन करके न केवल फसल उत्पादन को बढ़ा सकें बल्कि पर्यावरण व जल संरक्षण में भी सहयोगी बन सकते हैं।;

Update: 2021-09-03 11:54 GMT

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों व मशीनों पर अनुदान दिया जा रहा है ताकि किसान फसल अवशेष का उचित प्रबंधन करके न केवल फसल उत्पादन को बढ़ा सकें बल्कि पर्यावरण व जल संरक्षण में भी सहयोगी बन सकते हैं। कृषि विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसान इस अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए 7 सितंबर,2021 तक कृषि विभाग के पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि फसल अवशेष को जला देने से न केवल वातावरण प्रदूषित होता है बल्कि इससे चारे की कमी भी उत्पन्न होती है। इसके अलावा, इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने पर भूमि की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है जिससे इसकी भौतिक संरचना बिगड़ती है इसलिए किसान फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाते हुए फसल अवशेषों का प्रबंधन करें।

उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत श्रेणी के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतू किसान द्वारा विभाग की किसी भी स्कीम के तहत इस कृषि यंत्र/मशीन पर पिछले दो वर्षों के दौरान अनुदान न लिया हो तथा 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पर उनका पंजीकरण अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, ट्रैक्टर चालित कृषि यंत्र/मशीन हेतु ट्रैक्टर की वैध आरसी होनी अनिवार्य है।

Tags:    

Similar News