युवाओं के लिए मौका : यह व्यवसाय शुरू करने पर 90 प्रतिशत तक अनुदान दे रही हरियाणा सरकार
हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा डेयरी व्यवसाय से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से दुग्ध एवं डेयरी से संबंधित कईं नई योजनाएं चलाई जा रही हैं।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रदेश की प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में बढ़ोतरी करने तथा डेयरी व्यवसाय ( dairy business ) से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से दुग्ध एवं डेयरी से संबंधित कईं नई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें 25 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा हाईटेक मिनी डेयरी योजना के तहत सामान्य वर्ग के पशुपालक दुधारू पशुओं की डेयरी लगा सकते हैं, जिसमें पशुपालको को 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति से जुड़े व्यक्तियों को दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने तथा सूअर पालन के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि भेड़ या बकरियों की डेयरी करने वाले व्यक्तियों को 90 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, जिसका व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्तियों को सरल पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।