भ्रष्टाचार के आरोप में HCS अधिकारी दिनेश यादव को हरियाणा सरकार ने किया बर्खास्त
भू अधिग्रहण अधिकारी दिनेश कुमार यादव पर जमीन अधिग्रहण मुआवजा के नाम पर बंदरबांट करने के गंभीर आरोप लगे थे।;
चंडीगढ़। आखिरकार हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारी दिनेश सिंह यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनके विरुद्ध हरियाणा सरकार की ओर से शुक्रवार 27 मई को एक आदेश जारी कर अंडर रूट 7 एफडी हरियाणा सिविल सर्विस पनिशमेंट एंड अपील रूल्स 2016 के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ऑफिस की ओर से जारी एक पत्र के अनुसार यादव को नौकरी से बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भू अधिग्रहण अधिकारी दिनेश कुमार यादव पर जमीन अधिग्रहण मुआवजा के नाम पर बंदरबांट करने के गंभीर आरोप लगे थे।
इस क्रम में बात करें तो हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से शामलात जमीन कार्य ग्रहण किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत नानक चंद सूरजपुर रजीपुर और मिल्क पंचकूला के गांव शामिल हैं। वर्ष 2008 28 मार्च को उस वक्त तत्कालीन भू अधिग्रहण अधिकारी के तौर पर दिनेश सिंह यादव जिम्मेवरी संभाले हुए थे। यादव पर मुआवजा राशि के वितरण में भारी गोलमाल का आरोप है। पूरे मामले में जांच के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एके सिंह की नियुक्ति की गई थी जिन्होंने 22 फरवरी 2018 के आदेशों के बाद इंक्वायरी की और 24 जून 2019 को अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी थी।