किसानों के लिए हरियाणा सरकार की इन दो याेजनाओं में आवेदन शुरू, मिलेंगे यह लाभ
किसानों के लिए शुरू की गई हरियाणा सरकार की दाे योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इनमें 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना' और सोजर पंप सिस्टम योजना शामिल हैं। 27 दिसम्बर से इन दोनाें योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।;
किसानों के लिए शुरू की गई हरियाणा सरकार की दाे योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इनमें 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना' और सोजर पंप सिस्टम योजना शामिल हैं। 27 दिसम्बर से इन दोनाे योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना
हरियाणा सरकार द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रेरित करने उनकी पहचान तथा सम्मानित करने व साथी किसानों को सर्वाेत्म कृषि प्रणालियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु शुरू की गई 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील सम्मान योजना' के तहत पुरस्कारों के लिए किसान www.agriharyana.gov.in वेबसाइट पर 27 दिसम्बर से 15 जनवरी, 2022 तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे। इस योजना के तहत चयनित किसानों को कृषि तथा सम्बन्धित क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
इनमें कृषि फसलों से अधिक उत्पाद प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे पानी की बचत, फसल अवशेष प्रबन्धन, जैविक खेती, एकीकृत कृषि प्रणालियों, टिकाऊ कृषि आदि अपनाना शामिल है। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसान को पाँच लाख रुपये की नकद राशी दी जाएगी। इसी प्रकार, तीन-तीन लाख रुपये के दो द्वितीय पुरस्कार और एक-एक लाख रुपये के पाँच तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 50-50 हजार रुपये के चार पुरस्कार प्रति जिलावार वितरित किए जाएंगे।
सोलर पंप कनेक्शन योजना
किसान 27 दिसंबर से पहले आओ- पहले पाओ स्कीम के तहत सोलर पंप कनेक्शन के लिए सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। सरकार ने पहले के उन आवेदनों को रद्द कर दिया है जिन्होंने देय राशि जमा नहीं करवाई थी। जिन किसानों को पहले ही अनुदान पर सौर ऊर्जा पंप दिया जा चुका है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है। एक किसान को केवल एक ही कनेक्शन दिया जाएगा। चयनित किसानों को सौर ऊर्जा पंप कंपनी को वर्क ऑडर जारी होने के तीन महीने में कनेक्शन उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सोलर कनेक्शन केवल उन्हीं किसानों को दिए जाएंगें जो किसान सुक्षम सिंचाई, टपका सिंचाई, फव्वारा सिंचाई योजना के तहत सिंचाई करते हों।
जो भी किसान सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं वह 27 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही कनेक्शन मिलेंगे। तीन हार्स पावर से 10 हार्स पावर तक के सबमर्सिबल कनेक्शन पर 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। किसान को जितने हार्स पावर का सोलर कनेक्शन चाहिए है उसका आवेदन करने के बाद कुल राशि में से अनुदान काटने के बाद बची देय राशि ही जमा करवानी होगी।