HERC से 500 मैगावाट बिजली खरीदेगी हरियाणा सरकार, अडानी ग्रुप से रेट को लेकर चल रहा विवाद

बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने प्रदेश में बिजली की खपत में अचानक गर्मी और तापमान बढ़ने के कारण इस बार मार्च-अप्रैल में तापमान बढ़ने की पुष्टि की है।;

Update: 2022-04-14 07:02 GMT

चंड़ीगढ़। बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने प्रदेश में बिजली की खपत में अचानक गर्मी और तापमान बढ़ने के कारण इस बार मार्च-अप्रैल में तापमान बढ़ने की पुष्टि की है।हरियाणा बिजली निगम के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने आगे कहा कि प्रदेश के अंदर 15 से 30 प्रतिशत की सप्लाई हर रोज ज्यादा पिछले साल के मुकाबले दी जा रही है। दास का कहना है कि बिजली की डिमांड के मुताबिक 96 से 99 प्रतिशत बिजली हर रोज़ दी जा रही है। मात्र चार फीसदी कम और कट हैं। कुछ युनिट में तकनीकी खराबी के कारण बिजली व्यवस्था बाधित जरूर हुई है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हैं।

दास ने कहा कि हमारे पास में बिजली पर्याप्त मात्रा में है, किसी भी सेक्टर घरेलू, इंडस्ट्री और कृषि कट की जरूरत नहं हैं। उन्होने बताया कि पानीपत ,यमुनानगर और झाडली पॉवर प्लांट की सभी यूनिट चल रही है। हिसार के खेदड़ की एक यूनिट तकनीकी खराबी के कारण ठप हुई थी वो अब ठीक हो गई है। दास ने कहा खेदड़ की एक यूनिट राऊटर खराब होने के कारण काफी समय से बंद पड़ी है।

यूनिट का सामान चाइना से आना है ऐसे में अप्रैल के अंत तक इस यूनिट को भी शुरू कर दिया जाएगा। दास ने कहा अडानी ग्रुप से 1400 मैगावाट बिजली नही मिल रही रेट को लेकर विवाद है जो जल्द सुलझने की उम्मीद है। दास ने कहा पीक समर सीजन में जो बिजली की जरूरत होगी उसके लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। बारिश के सीजन में कोयले की किल्लत नहीं आए इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले साल इस सीजन में 12 हजार 800 मेगावाट की जरूरत थी तब भी कोई दिक्कत नही आई और इस सीजन के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। 8500 मैगावाट की अभी जो डिमांड है उसे पूरा किया जा रहा है। 500 मैगावाट बिजली अतिरिक्त ख़रीदने के लिए HERC (एचईआरसी) को रिक्वेस्ट भेजी है। पड़ोसी राज्य पँजाब में पिछली बार बिजली के चलते हाहाकार था लेकिन हरियाणा में कोई किल्लत नही हुई। शॉट टर्म और लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रेक्ट बिजली के आगामी सीजन के लिए किए जा रहे हैं।

Tags:    

Similar News