हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एम्स में भर्ती, सांस लेने में दिक्कत
गृहमंत्री अनिल विज के मीडिया कोऑर्डिनेटर विजेंदर चौहान ने बताया कि सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए विज एम्स दिल्ली में गए थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण फिर वहीं भर्ती हो गए है।;
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई। वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स गए थे। इसी दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है।
गृहमंत्री अनिल विज के मीडिया कोऑर्डिनेटर विजेंदर चौहान ने बताया कि सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए विज एम्स दिल्ली में गए थे। ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण फिर वहीं भर्ती हो गए है।
बता दें कि विज कोरोना को होने बाद उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है। ऑक्सीजन लेवल में गिरावट न आए इसी वजह से चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।