हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर कोविड संक्रमित
इसकी पुष्टि एक ट्वीट के माध्यम से करते हुए एक दो दिन पहले तक संपर्क में आए लोगों से अपना ख्याल रखने और कोविड जांच कराने की सलाह दी है।;
सूबे के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज (Anil Vij) एक बार फिर से कोविड- संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने इसकी पुष्टि एक ट्वीट के माध्यम से करते हुए एक दो दिन पहले तक संपर्क में आए लोगों से अपना ख्याल रखने और कोविड जांच कराने की सलाह दी है।
अब से पहले भी वर्ष 2020 दिसंबर और 2021 में भी मंत्री विज कोविड संक्रमित हो गए थे। उनको पिछली बार कोविड संक्रमण के बाद हालत बिगड़ जाने के बाद पहले पीजीआई रोहतक व बाद में मेदांता ले जाया गया था। बाद में काफी लंबे वक्त तक ऑक्सीजन की स्पोर्ट पर रहे। कोविड के बाद में साइड इफेक्ट झेल रहे विज कईं तरह की चुनौतियां झेलकर भी फील्ड में रहे और लोगों के बीच लगातार समस्याएं सुनकर उनका हल करते रहे। एक बार फिर से पॉजिटिव हो जाने के बाद में उनके समर्थकों में चिंता व्याप्त है। सभी ने जल्द ही उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। विज ने अंबाला छावनी स्थित अपने निजी आवास पर खुद को आइसोलेट कर लिया है।
यहां पर यह भी बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को भी विज अपने हरियाणा सचिवालय स्थित कार्यालय में आए थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ में बैठक करने की व फाइलें भी निकाली थीं। काफी संख्या में मिलने पहुंचे लोगों से विज ने मुलाकात कर उनकी समस्या का निवारण किया व देर शाम को अंबाला लौटे थे।