सीएम चन्नी और अखिलेश यादव पर हरियाणा के गृह मंत्री विज का तंज, जानें क्या कहा
हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा चुनाव के लिए तारीख बढ़ाए जाने की मांग पर कटाक्ष किया है। वहीं उन्होंने कहा अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी की चिंता करने के बजाए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की चिंता करें तो बेहतर होगा।;
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Electionsद की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रहीं हैं वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ( Cm Charanjit Singh Channi) द्वारा चुनाव के लिए तारीख बढ़ाए जाने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी हार रहा होता है वह चाहता है कि चुनाव ही न हों, इसके लिए वो चुनाव से बचने के लिए नए-नए बहाने ढूंढता है। गौरतलब है कि चन्नी ने गत दिवस चुनाव की तारीख एक तारीख तक बढ़ाए जाने की मांग चुनाव आयोग (Election commission) से की थी।
वहीं विज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर भी तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की चिंता करने के बजाए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की चिंता करें तो बेहतर होगा। गृह मंत्री विज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश की किसी भी सीट से यदि चुनाव लड़ेंगे तो वह भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। गौरतलब हैं कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने पर तंज किया था।