Jind: बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, घनी धुंध के चलते हुआ हादसा, परिचालक की मौत
हरियाणा के जींद में जुलाना के निकट ट्रेवल बस तथा ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में बस परिचालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। पढ़ें पूरा मामला?;
हरिभूमि न्यूज़ जींद: जींद के जुलाना के निकट ट्रेवल बस तथा ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में बस परिचालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक परिचालक तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार सुबह ट्रैवल बस पिलानी से चंडीगढ़ जा रही थी। जब बस जुलाना के पास पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक से उसकी पीछे से टक्कर हो गई।
हादसे में बस परिचालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस तथा आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में मौजूद घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बस में सवार यात्री ने बताया कि वो पिलानी से चंडीगढ़ जा रहा थे और वह बस में सोया हुआ था। मुझे जैसे ही झटके लगने महसूस हुए मैंने देखा बस ट्रक से टकरा गई थी।
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि ट्रक और बस के बीच में टक्कर हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि धुंध ज्यादा होने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हरियाणा के करनाल में सड़क हादसा
बता दें कि हरियाणा के करनाल के नेशनल हाईवे 44 पर भी शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत 5-6 सवारिया गंभीर रूप से घायल हो गई। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।