Haryana : केके मिश्रा बने बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख

  • फिलहाल पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी में उनका 10 माह का कार्यकाल बाकी
  • जुलाई में संभालेंगे बीसीसीआई भ्रष्टाचार रोधी इकाई के प्रमुख का कार्यभार
;

Update: 2023-06-12 11:44 GMT

Haryana : हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर केके मिश्रा अब बीसीसीआई की भ्रष्टाचार (Corruption) रोधी इकाई के बतौर प्रमुख जुलाई में कमान संभाल लेंगे। अभी तक वे सेवानिवृत्ति के बाद हरियाणा पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण में बतौर सदस्य तैनात हैं

हरियाणा कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी केके मिश्रा को गुजरात के पूर्व आईपीएस अफसर एसएचएस खंडावाला की जगह बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई प्रमुख के तौर पर तैनाती का आदेश जारी हुआ है। यहां पर उल्लेखनीय है कि मृदुभाषी और मिलनसार अफसर केके मिश्रा 2020 में महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए, वर्तमान में हरियाणा राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा हस्ताक्षरित संचार के अनुसार, मिश्रा का जुलाई 2023 से 2026 तक भ्रष्टाचार विरोधी इकाई के प्रमुख के रूप में तीन साल का कार्यकाल होगा।

यह भी पढ़ें - फिर भड़के किसान : दिल्ली चंडीगढ़ मार्ग पर पिपली में हाईवे किया जाम

Tags:    

Similar News