हरियाणा विधान सभा स्पीकर Gyan Chand Gupta कोरोना पाॅजिटिव

कोविड की चुनौती के बीच हरियाणा विधानसभा का 26 अगस्त से शुरू हो रहा है। खुद प्रदेश के सेहत मंत्री अनिल विज ने विभाग के एसीएस, डीजी हेल्थ से मीटिंग लेकर इस काम को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश गत दिवस दिया था ।;

Update: 2020-08-24 07:08 GMT

हरियाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता कोरोना रिपोर्ट (Corona report) पाजिटिव आई है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि की है। इसके बाद स्पीकर ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। वहीं एक दिन पहले ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष (Speaker) के भतीजे सहित छह कर्मचारी हरियाणा विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिले थे। अभी तक 330 कर्मचारियों ने कोरोना टेस्ट कराया है। कोविड की चुनौती के बीच हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhan Sabha) का 26 अगस्त से शुरू हो रहा है। 

कोविड को देखते हुए इस बार सभी विधायकों और विधान सभा स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया गया था। विधानसभा में किसी भी तरह का संक्रमण लेकर कोई प्रवेश नहीं कर सके, इसके लिए सभी विधायकों औऱ विधानसभा के विभिन्न विभागीय अफसरों, कर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। कोविड की रिपोर्ट निगेटिव होने की सूरत में ही अंदर प्रवेश हो सकेगा।

बता दें कि, शनिवार और रविवार को जहां चंडीगढ़ में रह रहे विधायकों के टेस्ट कराने की व्यवस्था की गई है थी।  दूसरा अपने हलकों में रहने वाले विधायकों के टेस्ट की व्यवस्था संबंधित जिले के सीएमओ औऱ वरिष्ठ डाक्टरों की डयूटी लगाकर की गई है। खुद प्रदेश के सेहत मंत्री अनिल विज ने विभाग के एसीएस, डीजी हेल्थ से मीटिंग लेकर इस काम को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया था ।

Tags:    

Similar News